जबलपुर : पड़ोसी द्वारा घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया गया, खूंखार कुत्ते ने मासूम बच्चे के पुट्ठे मैं काट लिया, जिससे बच्चा वहलहूलुहान हो गया। वही बच्चे के माता-पिता ने जब पड़ोसी से इस बात की शिकायत की तो पड़ोसी का कहना था कि वह मजाक कर रहा था। जिसके बाद बच्चे के माता पिता पड़ोसी को सबक सिखाने संजीवनी नगर पुलिस चौकी पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई, पूरे मामले की जानकारी देते हुए धनवंतरी नगर कॉलोनी निवासी प्रसन्न साहू ने बताया कि उनका 8 वर्षीय बेटा असंख्य साहू अपने घर के सामने ही खेल रहा था, लेकिन पड़ोसी हेमंत गौतम बच्चे को ऐसा करने से मना कर रहा था। लेकिन बच्चा जब नहीं माना तो हेमंत गौतम में अपने पालतू कुत्ते को बच्चे के ऊपर छोड़ दिया खूंखार कुत्ते ने बच्चे को पीछे से अपने दांत गड़ा दिए। पिता का कहना है कि बच्चे का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया है। जिसके बाद उसे मेडिकल भेजा जा रहा है।