रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।फिल्म रिलीज होते ही इसके चरित्रों और संवादों पर बवाल खड़ा हो गया, जिसके चलते आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।अब आदिपुरुष एक नहीं, बल्कि 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।आदिपुरुष में प्रभास ने राम, कृति सैनन ने जानकी और सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है।वैसे तो आम तौर पर किसी भी फिल्म को सिर्फ एक ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाता है, लेकिन आदिपुरुष के निर्माताओं ने फिल्म को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर एक साथ रिलीज किया है।दरअलस, प्राइम वीडियो पर यह फिल्म तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में उपलब्ध है, जबकि हिंदी दर्शक फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।600 करोड़ की लागत में बनी आदिपुरुष ने दुनियाभर में 450 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।