जबलपुर : खमरिया और तिलवारा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों सहित एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि यह चोर सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और चुराए गए माल को उक्त महिला बेचने का काम करती थी। जिन्हें पुलिस ने दबोच दिया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए जबलपुर पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी में बताया कि, खमरिया और तिलवारा क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरियों को देखकर एक टीम का गठन किया गया था, टीम ने संदेह के आधार पर जब कटोरा और कबाडी चौधरी को पकड़ा और उनसे सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। इन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चोरी का यह माल खमरिया क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के हाथों बिकवाने का काम करते थे। उसके बाद पुलिस ने उक्त महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों के निशानदेही पर लाखों रुपए कीमत के सोने और चांदी के जेवरात की बरामद किए हैं।