जबलपुर : रेलवे अस्पताल से चोरी किए गए पांच लाख 70 हजार रुपए के इंजेक्शन की गुत्थी अब सुलझा ली गई है। लंबी पड़ताल के बाद आखिरकार आरपीएफ
पोस्ट जबलपुर ने अधारताल सुहागी निवासी राजाराम केवट को गिरफ्तार किया है।जिसने रेलवे अस्पताल से इंजेक्शन चुराकर शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोरों में बेचना स्वीकार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे अस्पताल से पांच लाख 70 हजार रुपए के इंजेक्शन चोरी हुए थे। मामले में आरपीएफ, थाना प्रभारी इरफान मंसूरी ने बताया कि पांच अगस्त को प्रकरण दर्ज किया। जांच में पता चला कि रेलवे अस्पताल में दवा बाजार स्थित अनमोल फार्मा दवाइयां सप्लाई करता है। ये दवाइयां सुहागी निवासी राजाराम लाता था। आरपीएफ टीम ने राजाराम को पकड़ा तो उसने जुलाई में पांच से छह बार इंजेक्शन चोरी करने और उन्हें अलग-अलग मेडिकल स्टोर्स में
बेचना स्वीकार किया। इसके बाद
टीम ने तीनों दवा दुकानों के संचालकों
. को गिरफ्तार किया। राजाराम को
रेलवे न्यायालय ने जेल भेज दिया,
वहीं आरपीएफ ने मोईन कुरैशी को
रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ
की जा रही है |