28.5 C
Jabalpur
September 22, 2023
सी टाइम्स
हेल्थ एंड साइंस

जुकाम हो जाए तो जानें कब और कितने दिन बाद लेनी चाहिए दवा?

सर्दी, खांसी और जुकाम मौसमी बीमारियां हैं. मौसम बदलने के साथ ये परेशान करती हैं. इसकी वजह से सिर में दर्द और दिनबर थकान रहती है. जुकाम में कुछ लोग तुरंत दवा खा लेते हैं, जबकि कुछ दवा खाना अवॉयड करते हैं. उनका मानना है कि जुकाम में तुरंत दवा खाने से जुकाम जम जाता है और इससे सिरदर्द और साइनस जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. आइए जानते हैं जुकाम में दवा खाना चाहिए या नहीं. अगर दवा खाना है तो तुरंत खाना चाहिए या बाद में…जुकाम में शरीर देता है संकेतजुकाम में शरीर कुछ संकेत देता है, अगर इसपर ध्यान दिया जाए तो जल्दी राहत मिल सकती है. अगर जुकाम होने पर शरीर में ज्यादा थकान महसूस हो रही है, बदन और सिरदर्द बना हुआ है तो ज्यादा काम से बचना चाहिए. ऐसे में शरीर को जितना संभव हो, उतना आराम दें. इससे काफी जल्दी रिलीफ मिल सकता है. तुरंत दवा खाने की बजाय बॉडी को रेस्ट देना ज्यादा फायदेमंद माना गया है.जुकाम में कब खाना चाहिए दवाहेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बॉडी में जमा टॉक्सिंस पर नजला, जुकाम की परेशानी होती है. नाक से पानी बहने के साथ टॉक्सिंस बाहर निकल जाता है. जब हम तुरंत दवा खा लेते हैं तो टॉक्सिंस बाहर नहीं आ पाता है और परेशानी बढ़ाने लगता है. अगर जुकाम तीन से चार दिन तक बना रहे तब दवा लेनी चाहिए. डॉक्टर का कहना है कि पहले तीन-चार दिन तक इंतजार करना चाहिए. अमूमन इतने पीरियड में जुकाम खुद ही ठीक हो जाता है, लेकिन अगर यह बना रहे, तब डॉक्टर की सलाह लेकर दवा लेनी चाहिए. वरना समस्या बढ़ सकती है.जुकाम में क्या करना चाहिएशहद और अदरक का रस लेना चाहिए.गुनगुने पानी में अदरक का सेवन करना चाहिए.गर्म पानी से भी अदरक ले सकते हैं.हल्का खाना, गर्म दूध के जवे लेना फायदेमंद होता है.

अन्य ख़बरें

जबलपुर : जायंट्स ग्रुप ऑफ़ जबलपुर सहेली के द्वारा आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी अहम जानकारियां |

Newsdesk

जबलपुर के इतिहास में पहली बार बॉडी ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, और यह ग्रीन कॉरिडोर जबलपुर से भोपाल तक बनाया

Newsdesk

जबलपुर में एक महिला ने रसल चौंक स्थित एक, आयुष्मान अस्पताल में जमकर हंगामा किया और उसके बाद फिर अस्पताल के मैनेजर की पिटाई कर दी

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy