जबलपुर में , घंटा घर के आगे तकी रजा अस्पताल में गर्भवती महिला का डॉक्टरों ने आपरेशन कर बच्चे को बाहर निकाला।आपरेशन के बाद उसके पेट में सही तरीके से टाँके न लगाने के चलते महिला के पेट में इन्फेक्शन होने के बाद उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो आ गये और निजी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी संजय मिश्रा से इसकी शिकायत कर दी। मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर जांच टीम का गठन कर जांच शीघ सौपने का निर्देश संबंधितो को दिया है। मृतिका शालीना अंजुम के परिजनो का कहना है कि शालीमा को तकी रजा अस्पताल में डिलेवरी के लिए भर्ती किया गया था। भर्ती के दौरान अस्पताल के डॉक्टरो ने आपरेशन कर बच्चे को बाहर निकाला था। कुछ दिनों बाद अस्पताल से शालीना को लेकर घर चले गए थे। शालीना का कुछ दिनों बाद पेट फूलने लगा था और उसे काफी तकलीफ हो रही थी। शालीना को लेकर तकीरजा अस्पताल फिर लेकर गए और उसे वंहा दुबारा भर्ती भर्ती कराया गया। भर्ती के बाद अस्पताल प्रबंधन ने दुबारा उसका आपरेशन किया आपरेशन के बाद उसकी मौत हो गई। मृतिका ने परिजनों ने उक्त अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। इस हॉस्पिटल पर पूर्व में भी लापरवाही के आरोप लग चुके हैं , यह कोई पहला मामला नहीं है स्वस्थ अधिकारी का कहना है रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी