जबलपुर के ओमती थाना अंतर्गत नागराज चौक के समीप ब्लू मून होटल में 15 अगस्त के दिन भी शराब पिलाई जा रही थी, इसकी जानकारी ओमती पुलिस ने आबकारी को दी, लेकिन जब तक आपकारी के अधिकारी वहां पहुंच पाते, बार में सब कुछ सामान्य कर दिया गया।लेकिन वह बार में लगी सील को तोड़ बैठे थे, जो सीधे इशारा करती है कि, बार के भीतर क्या चल रहा था। हालांकि आबकारी के अधिकारियों के अनुसार उनके द्वारा भीतर जाकर देखा, लेकिन कुछ भी नहीं पाया गया, उनका कहना था कि, स्टॉक मिलाने के बाद ही पता चल पाएगा की शराब पिलाई जा रही थी, या नहीं। हालांकि सील टूटे जाने का मामला पाया गया है।आबकारी मामले में विधिसम्मत कार्रवाई कर रही है। गौरतलब है कि, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शराब दुकान बंद थी, आबकारी विभाग द्वारा सभी दुकानों और बार को सील कर दिया गया था। ऐसे में शराब की ब्लैक मार्केटिंग शुरू हो जाती है और शराब पीने के शौकीनों को इसे महंगे दामों में खरीदना पड़ता है। जिसका लाभ यह बार संचालक भी उठाते हैं।
,आबकारी विभाग ने पंचनामा की कार्यवाही कर जांच में लिया है