जबलपुर : पनागर थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से लगभग 40 हजार रुपए का मसरूका भी बरामद किया गया और एक एक्टिवा भी पुलिस ने जप्त की है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी प्रियंका करचाम ने बताया कि, पनागर थाने में अहमद अली नामक व्यक्ति द्वारा जाकर सूचना दी गई कि, 13 अगस्त की शाम वह अपने दो दोस्तों के साथ पनागर थाना क्षेत्र में जा रहे थे। तभी हथियारबंद कुछ लोग उनके पास आए और जान से मारने की धमकी देते हुए उनके पास रखे रुपए और उनकी एक्टिवा गाड़ी को लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया और लूट का सामान सहित वाहन भी जप्त कर लिया है।