जबलपुर : समरसता सेवा संगठन द्वारा समस्त जाति समाजों के आराध्य एवं महापुरुषों की जयंती पर विचार गोष्ठियों के माध्यम से उनके दर्शन को सर्व समाज के बीच में पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है समरसता सेवा संगठन द्वारा इस वर्ष सामाजिक समरसता के प्रतीक पर्व काजलियां पर्व को बड़े स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है ‘ |
कार्यक्रमों की श्रृंखला में विगत 30 जुलाई 2023 को संस्कारधानी के विविध सामाजिक जातिगत संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक समस्त सेवा संगठन द्वारा आयोजित की गई थी बैठक में आए सुझावो की प्रेरणा से समरसता सेवा संगठन द्वारा इस वर्ष सामाजिक समरसता के प्रतीक पर्व काजलियां पर्व को बड़े स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है ‘ समरसता कजलियां महोत्सव ‘ के नाम से आयोजित होने वाला यह महोत्सव 31 अगस्त 2023 दिन गुरुवार को बंगाली क्लब करमचंद चौक के प्रांगण में दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ होकर सांय काल 5:00 बजे तक चलेगा | संस्कारधानी में पहली बार इस स्तर पर मनाये जा रहे काजलियां महापर्व में सभी वर्ग समाज की सहभागिता होगी |