जबलपुर में बाजी प्रभु देशपांडे और वीर पराक्रमी योद्धाओं की याद में पावनखिण्ड दौड़ का आयोजन किया जाएगा | इस दौड़ की जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान डॉ जितेंद्र जामदार द्वारा दी गई | बाजी प्रभु देशपांडे एक नामी वीर योद्धा थे |इनकी वीरता से प्रभावित होकर शिवाजी महाराज ने इन्हें अपनी सेना में अहम स्थान दिया था इन्होंने अपनी जान पर खेल कर शिवाजी महाराज के प्राणों की रक्षा की थी इनकी और पराक्रमी योद्धाओं की इसी स्मृति में पावनखिंड दौड का आयोजन किया जा रहा है यह दौड़ 19 तारीख प्रातः काल 8:30 बजे से भारत माता चौक से प्रारम्भ होकर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा तक चलेगी |