23.3 C
Jabalpur
October 2, 2023
सी टाइम्स
जीवनशैली

साप्ताहिक राशिफल (21 अगस्त से 27 अगस्त 2023)

लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए, आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति, इस सप्ताह कैसी रहेगी और यह भी कि इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है, आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।

मेष लग्नराशि: मेष राशि के जातकों को इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में कार्यों को लेकर कुछ संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। पुरानी किसी परेशानी में इस हफ्ते आपको राहत मिल सकती है। आर्थिक हालात के लिहाज से यह हफ्ता आपको लाभ दे सकता है। इस हफ्ते परिजनों के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा। इस हफ्ते धन का लाभ होगा किन्तु खर्च भी होगा। सेहत का ध्यान रखें।

वृषभ लग्नराशि :वृषभ राशि के जातकों को इस हफ्ते प्रेम प्रसंग के मसलो में लाभ तथा सफलता मिल सकती है। संतान के साथ इस हफ्ते आपका समय व्यतीत हो सकता है। इस हफ्ते आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। इस हफ्ते कामकाज को लेकर आलस्य से बचें। इस हफ्ते धार्मिक कार्य में आपकी भागीदारी बढ़ सकती है। इस हफ्ते आपकी दैनिक इनकम में वृद्धि हो सकती है। इस हफ्ते आप अच्छे खान पान का लुफ्त उठाएंगे।

मिथुन लग्नराशि : मिथुन राशि के जातकों को इस हफ्ते सेहत सम्बन्धी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। इस हफ्ते किसी बात को लेकर आपके मन में डर सा बना रह सकता है। इस हफ्ते कामकाज के क्षेत्र में हालात सामन्‍य फल देने वाले बने रहेंगे। इस हफ्ते सुख सुविधाओं तथा घरेलू साामग्री के ऊपर आपका धन खर्च हो सकता है। किसी यात्रा का योग बन सकता है। माता -पिता की सेहत का ध्यान रखें।

कर्क लग्नराशि : कर्क राशि के जातकों को इस हफ्ते भाग्य का सहयोग कई मामलों में लाभ तथा सफलता दिला सकता है। इस हफ्ते जीवनसाथी तथा व्यापारिक साझेदारों के साथ तालमेल बना कर चलना लाभ देगा। इस हफ्ते धन लाभ को लेकर हालात आपके पक्ष में बने रह सकते हैं। इस हफ्ते भाई तथा किसी मित्र का सहयोग आपके लिए लाभकारी रहेगा। दैनिक जीवन में मान-सम्मान प्राप्ति के योग रहेंगे।

सिंह लग्नराशि : सिंह राशि के जातकों को इस हफ्ते कार्यक्षेत्र से संबंधित कई लाभ मिल सकता है। धन को लेकर किसी समस्या का समाधान इस हफ्ते आपको मिल सकता है। इस हफ्ते विरोधी पक्ष से सतर्कता बनाये रखें। पारिवारिक जीवन में किसी भी प्रकार की बहसबाज़ी से अपने आप को दूर रखें। इस हफ्ते पुराने मित्रों से वार्तालाप आपको ख़ुशी दे सकता है। इस हफ्ते मन को शांत बनाये रखें तथा आलस्य से बचेंं, उचित रहेगा।

कन्या लग्नराशि : कन्या राशि के जातकों को इस हफ्ते शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं। इस हफ्ते भाग्य भी आपके पक्ष में बना रहेगा। इस हफ्ते कामकाज को लेकर स्थिति अच्‍छी रहेगी तथा कार्यों से संंबंधित पुरानी समस्या समाप्त होगी। इस हफ्ते आपकी दैनिक आय में वृद्धि होगी। संतान के साथ कुछ मतभेद संभव है। जीवनसाथी का सहयोग आपको मिलेगा। इस हफ्ते दान धर्म पर धन खर्च हो सकता है। सेहत अच्छी रहेगी।

तुला लग्नराशि : तुला राशि के जातकों को इस हफ्ते घरेलू समस्याएं परेशान कर सकती हैं। इस हफ्ते धन खर्च की अधिकता भी बनी रह सकती है। इस हफ्ते धन के लेन देन में सतर्कता रखें। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में कामकाज का बोझ अधिक बना रहेगा तथा भाग दौड़ भी अधिक हो सकती है। संतान से सुख तथा लाभ की प्राप्ति हो सकती है। इस हफ्ते व्यर्थ के मसलों से अपने आप को दूर रखें तथा सेहत का ध्यान रखें। दैनिक जीवन में लोगो का सहयोग आपको मदद देगा।

वृश्चिक लग्नराशि : वृश्चिक राशि के जातकों को इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में अच्छे लाभ प्राप्त होंगे तथा धन का लाभ भी इस हफ्ते अच्छी मात्रा में हो सकता है। इस हफ्ते व्यापार तथा कमीशन के कार्यों से आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है। इस हफ्ते आपका पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा। छात्र वर्ग के लिए यह हफ्ता सफलता देने वाला रहेगा। इस हफ्ते आप अच्छे खान पान का आनन्द ले सकते हैं। आलस्य से बचें।

धनु लग्नराशि : धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते नौकरी के क्षेत्र में कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। कार्यस्थल पर इस हफ्ते आप अपने दायित्वों की पूर्ति करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस हफ्ते कार्यस्थल पर लोगों के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा। इस हफ्ते आपके बैंक बैलेंस से धन का कुछ भाग खर्च हो सकता है। इस हफ्ते माता से प्रेम बढ़ेगा तथा घरेलू कार्यों पर समय दे सकते हैं। इस हफ्ते जीवन साथी का सहयोग आपको प्राप्त होगा। सेहत का ध्यान रखें।

मकर लग्नराशि : मकर राशि के जातकों के आत्मविश्वास में इस हफ्ते कुछ कमी देखने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते आपके सभी कार्य सरलता से पूर्ण होंगे। इस हफ्ते अधिकारी वर्ग की कृपा आप पर बनी रहेगी। नौकरी में पद लाभ हो सकता है। इस हफ्ते आपके पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन में मिठास बनी रहेगी। इस हफ्ते भाई -बहनों से आपको लाभ मिल सकते हैं। संतान के साथ तालमेल बना कर चलें।

कुंभ लग्नराशि : कुंभ राशि के जातकों को इस हफ्ते कार्यक्षेत्र तथा दैनिक जीवन में कुछ कठिनाइयों का अनुभव प्राप्त हो सकता है। पारिवारिक जीवन सुखमय बना रहेगा। अचानक धन लाभ हो सकता है। इस हफ्ते कार्यस्थल पर कार्यों को लेकर अनिर्णय की स्थिति बनी रह सकती है। दैनिक वार्तालाप में संयम से काम लेंं, अन्यथा कोई आपके सम्मान को ठेस पंहुचा सकता है। सेहत सम्बन्धी मामलों में आपको सुधार देखने को मिलेगा।

मीन लग्नराशि : मीन राशि के जातकों की सुख सुविधाओं में इस हफ्ते वृद्धि हो सकती है। कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते आपको अच्छे लाभ मिलने के संकेत हैं। इस हफ्ते आपके वैवाहिक तथा पारिवारिक जीवन में खुशियां बढ़ सकती हैं। हफ्ते कुछ अवरोध के उपरांत धन का लाभ मिल सकता है। सेहत सम्बन्धी परेशानियों में राहत की प्राप्ति हो सकती है। छात्र वर्ग को इस हफ्ते अधिक परिश्रम के बाद सफलता की प्राप्ति होगी।

अन्य ख़बरें

साप्‍ताहिक राशिफल ( 02 अक्‍टूबर से 08 अक्‍टूबर 2023)

Newsdesk

रोजाना केवल 50 सीढ़ियां चढ़ने से हृदय रोग का खतरा 20 फीसदी तक हो सकता है कम

Newsdesk

कहीं आप भी पानी पीते वक्त कर बैठते हैं ये गलती, हो सकता है गले का कैंसर

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy