जबलपुर के पिसंहारी की मड़िया के पास स्थित एक हेयर सेलून की दूकान के पास एक सर्प आ जाने से हड़कंप का माहौल बन गया. तक़रीबन 8 फिट लम्बाई वाले इस सर्प की पहचान धामन, घोड़ा पछाड़ और रेट स्नेक नाम से की गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत सर्प विशेषय गजेंद्र दुबे को बुलाया गया. सर्प विशेषज्ञ ने मौके पर पहुँचकर देखा की एक 8 फिट का साँप कचरे के ढेर में बढे ही मजे से बैठा हुआ है. साँप की जानकारी लगते ही आसपास के लोग भी उसे देखने लिए एकत्रित हो गए काफी मशक्क्तो के बाद साँप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया |