जबलपुर : गढा पुलिस ने कृपाल चौक निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है की शराब की तस्करी कर रहे थे, पुलिस ने जब इनके वाहन की तलाशी ली, तो उसमें अवैध शराब मिली। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है, कि वह इतनी मात्रा में शराब कहां से लेकर आ रहे थे, पूरे मामले की जानकारी देते हुए गढा थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने बताया कि, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि, दो युवक अपने साथ अवैध शराब लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर के बताए हुए हुलिए के आधार पर जब सामने से आ रहे युवक को रोका। तो वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने उसे ने घेराबंदी कर दबोच लिया।