जबलपुर : प्राइड ग्रुप द्वारा बच्चों को निशुल्क कॉपियों का वितरण जरुरत मंदो की सेवा मे अग्रणी जबलपुर प्राइड ग्रुप द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की भावना को ध्यान मे रखते हुए आज राइट टाउन स्थित बिदाम बाई गुगलिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं नगर निगम उच्च तर माध्यमिक शाला गोरखपुर मे जबलपुर में अध्यनरत विद्यार्थियों को निशुल्क कापियों का वितरण किया गया। यह कॉपियां ग्रुप के सदस्य श्री राम इंदुरख्या जी द्वारा राधिका बुक पैलेस के आधार स्तंभ श्री कृष्ण कुमार इंदुरख्या जी की स्मृति में वितरित की गई।इस अवसर पर बिदाम बाई शाला की प्रिंसिपल श्रीमती शशि मैडम द्वारा प्राइड ग्रुप द्वारा की गई साहयता के लिए ग्रुप का धन्यवाद अदा किया गया और भविष्य मे भी शाला के लिए सहयोग प्रदान करने की आशा की गई. ग्रुप के अध्यक्ष परमजीत कलसी द्वारा आगे और भी सहयोग करने का आश्वासन दिया गया अंत मे प्रशासन संचालक श्री संजीव डे द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया.
इस प्रोजेक्ट में ग्रुप के अध्यक्ष श्री परमजीत सिंह कलसी, प्रशासन संचालक श्री संजीव कुमार डे, उपाध्यक्ष श्री कुलदीप बेदी ,श्री राहुल सहगल एवं ग्रुप के सदस्य श्री अमित बत्रा, श्री शैलेंद्र दय |