जबलपुर : भारतीय जनता पार्टी की गढा में रानी दुर्गावती मंडल की बैठक महाराष्ट्र से आई भाजपा विधायक श्वेता द्वारा ली जा रही थी और वे कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उनकी समस्याएं और सलाह ले रही थी। इसी बीच वर्तमान मंडल अध्यक्ष और मंडल महामंत्री के बीच कहां सुनी होनी शुरू हो गई, दोनों के बीच जमकर गाली गलौज और वाद विवाद हुआ। पूरे मामले की जानकारी देते हुए भाजपा मंडल महामंत्री रामकुमार चौधरी ने बताया कि उन्हें बैठक में बुलाया गया था, लेकिन मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया द्वारा उसे यह कह दिया गया की बैठक खत्म हो चुकी है। जिस पर रामकुमार द्वारा पर्यवेक्षक से मिलने की जब जिद की गई तो अतुल द्वारा उसके साथ जमकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मौके पर हो रही इस मारपीट से महाराष्ट्र से आई विधायक भी सहम गई, किसी तरह लोगों ने बीच बचाव किया, तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया।मंडल महामंत्री का कहना है कि उसके द्वारा मामले की शिकायत संगठन से की गई है। अगर संगठन कोई कदम नहीं उठाता है तो वह मंडल अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।