जबलपुर के ओमती थाना में अधिवक्ता शिवम गुप्ता ने अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर कुछ अन्य वकीलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित वकील ने जानकारी देते हुए कहा कि उनका शहर के एक वकील से गाड़ी का लेनदेन तय हुआ था। जिसके लिए उन्होंने 10 लाख की मांग की थी।पीड़ित ने रकम चुका कर गाड़ी ले ली। लेकिन बाद में वे गाड़ी वापिस करने का दबाब बना रहे है। गाड़ी वापिस न करने पर जिला कोर्ट परिसर में जब पीड़ित वकील अपने स्थान पर बैठा था तभी एडवोकेट अमन शर्मा,एडवोकेट नवनीत यादव, एडवोकेट ऋषि चंसोरिया,एवं एडवोकेट पामु चंसोरिया द्वारा पीड़ित वकील के साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई एवं परिवार को उठवा लेने की बात करते हुए गाड़ी वापिस करने का दबाब बनाया गया। पीड़ित वकील ने उपरोक्त घटना से जुड़े वीडियो एवं शिकायत पत्र पुलिस को सौपते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की बात कही है।