जबलपुर : रेलवे की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक जबलपुर में संपन्न हुई, जिसमें सभी जोन के प्रेसिडेंट और सचिव में हिस्सा लिया। दो दिवसीय इस बैठक में मुख्य रूप से रेलवे के क्लास वन अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच आपसी समन्वय बनाए रखने को लेकर जहां सुझाव दिये गये वही एक्जीक्यूटिव काउंसिल ने सलाह भी दी। इस मौके पर सभी 9 जोन के प्रेसिडेंट और सचिवों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सामने रखीं। 24 और 25 अगस्त को आयोजित दो दिवसीय बैठक में, आए हुए सुझावों पर गौर किया जाएगा। जबलपुर में ऑल इंडिया बेसिस पर यह दूसरी मीटिंग की जा रही है। इस मीटिंग का उद्देश्य कर्मचारी और अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय बनाकर रेलवे को अपनी बेहतर सेवाएं देना है। ताकि देश की प्रगति में वे अपना बेहतर योगदान दे सके।