कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की दो दिवसीय मीटिंग 24-25 अगस्त को रायपुर में हुई जिसमें देश के लगभग 27 राज्यों के 150 से अधिक प्रमुख व्यापारी नेताओं ने भाग लिया।
देश भर के व्यापारियों के व्यापार में टेक्नोलॉजी के ज़रिए किस प्रकार से वृद्धि की जा सकती है, पर विस्तार से चर्चा की गई और भविष्य के लिए रणनीति तय की गई। इस दो दिवसीय मीटिंग में कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी को केंद्र सरकार द्वारा गठित राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर देश भर के व्यापारी नेताओं ने स्वागत किया।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खण्डेलवाल ने बताया की मीटिंग में कम नकदी वाले व्यवसाय के लिए आवश्यक तैयारी और इंटरनेट धोखाधड़ी के लिए सावधानियां,
व्यापारियों के लिए डेटा भंडारण और इसकी सुरक्षा क्यों महत्वपूर्ण है, इस विषय पर भीं सभी को जानकारी दी गई। व्हाट्सप बिजनेस ऐप का उपयोग करके बिजनेस कैसे बढ़ सकता है, व्यापारियों की आय कैसे बढ़ाई जाए इस भी मंथन किया गया।

27 राज्यों के 150 अधिक प्रमुख व्यापारी नेताओं ने भाग लिया
कैट मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष जितेंद्र पचोरी ने बताया कि हाल ही में पारित मध्यस्थता कानून और व्यापारियों के लिए इसके फायदे और मध्यस्थता कानून में व्यापार संघों की महत्वपूर्ण भूमिका, एमएसएमई कानून के तहत बकाया राशि की वसूली और उद्यम आधार के अन्य लाभ, महिला स्वस्थ परिवार समृद्ध और वित्तीय साक्षरता एवं महिलाओं का सशक्तिकरण। महिलाओं को बिजनेस बैक ऑफिस सौंपना और उन्हें बिजनेस की मुख्यधारा में लाना में आदि पर चर्चा की गई।
श्री भरतिया एवं श्री खण्डेलवाल ने बताया की व्यवसाय विकास में सोशल मीडिया का उपयोग, मौजूदा व्यापार का उन्नयन, आधुनिकीकरण जरूरी है और व्यापार में सजकता और सरलता पर गंभीर चिंतन किया गया।
कैट मध्य प्रदेश सचिव दीपक सेठी ने बताया कि इस व्यापारी मीटिंग में प्रमुख रूप से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और कहा की डिजिटलीकरण, सरकार द्वारा प्रचारित व्यापार में बीआईएस और अन्य मानकों की भूमिका युवाओं को पारिवारिक व्यवसायों में बनाए रखना, व्यापार में बीमा की आवश्यकता, जीएसटी, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, एकाधिक लाइसेंस और राष्ट्रीय अभियान के लिए आक्रामक रणनीति पर काम करने पर भी विस्तार से बातचीत हुई। इस मौके पर दीपक ने कहा कि व्यापारी को जो अनुभव और ज्ञान स्कूल _ कॉलेज में नही मिलता है। वह ज्ञान और अनुभव इस तरीके की व्यापारिक मीटिंग में मिलता है इस मौके पर कैट के सभी पदाधिकारियों को सराहना की गई,
कैट मध्य प्रदेश से महिला कार्यकारणी सदस्य सीमा सिंह चौहान ने बताया की एमसीडीएक्स की कार्यप्रणाली के बारे में शिक्षा एवं जागरूकता, महिलाओं और व्यापारियों के बीच व्यापार नेटवर्किंग और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी आयोजित करना, ग्राहकों को बनाए रखने के लिए आचार संहिता और नैतिक मूल्यों का पालन करना आवश्यक है, प्रतिस्पर्धी व्याज दर पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों से वित्त के लिए पात्र कैसे बनें पर भी विचार हुआ।
कैट राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जबलपुर से मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र पचौरी, प्रदेश सचिव दीपक सेठी, प्रदेश महिला कार्यकारिणी सदस्य सीमा सिंह चौहान उपस्थिति थे।
दीपक सेठी
प्रदेश सचिव (कैट)
9826162271,