23.3 C
Jabalpur
October 2, 2023
सी टाइम्स
प्रादेशिक

मप्र में कांग्रेस 11 वचनों के साथ जाएगी घर-घर

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की गर्माहट लगातार बढ़ती जा रही है, कांग्रेस ने आमजन के लिए 11 वचन दिए है और उन्हें लेकर वह घर-घर जाने की तैयारी में है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, कांग्रेस अपने 11 वचनों के साथ मध्यप्रदेश के हर घर में खुशहाली लाने के संकल्प के साथ आपके बीच है।

उन्होंने आगे कहा, मध्यप्रदेश की जनता को सुनिश्चित करना है कि वोटों की बोली लगाने वाली सौदागर सरकार के नापाक मंसूबे कामयाब न हों। अब सच्चाई की राजनीति को ही समर्थन और आशीर्वाद मिले। मैं बार बार दोहरा रहा हूं कि बीजेपी सरकार इस समय जनता को राहत देने के लिये नहीं बल्कि अपनी डूबती नैय्या बचाने के लिये रोज मुखौटे बदल रही है।

कमलनाथ ने आगे कहा, 18 साल के शासनकाल के बाद भी जिन्हें चुनावी चाल चलना पड़े, वो दल और उनकी सरकार बनावटी, दिखावटी और सजावटी है जो जनता का कभी हित नहीं कर सकती। राज्य में कांग्रेस चुनाव के लिए 15 सौ रुपये महिलाओं को, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट का हाफ, किसान फसल कर्ज माफ, कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना, किसानों के पांच हाॅर्स पावर के बिजली बिल माफ, किसानों के पुराने बिजली बिल माफ, ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत, 12 सिंचाई के लिए बिजली, जातिगत जनगणना, किसानों के आंदोलन के दर्ज मामले वापस लेने के वादे किए हैं।

अन्य ख़बरें

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आग लगने से 4 लोग घायल, 20 शेड जलकर खाक

Newsdesk

कांग्रेस ने भूमि सौदों को उजागर करने के लिए हिमंत पर राजनीतिक प्रतिशोध का लगाया आरोप

Newsdesk

दानिश अली के बहाने अपने खोए वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy