जबलपुर में भाजपा नेताओं ने पुलिस के सामने ही वकील और उसके साथियों के साथ जमकर मारपीट की। घटना ओमती थाना के अंबेडकर चौक के पास की बताई जा रही है। मारपीट का अब वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद हो रहा था जिसकी सूचना मिलते ही ओमती थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के सामने ही भाजपा नेता वकील के साथ मारपीट करते रहे। पुलिस ने विवाद होता देख वकील और उसके साथियों को गाड़ी में बैठा लिया उसके बावजूद भी भाजपा नेता और उसके साथियों ने उसे बाहर निकाला और मारपीट की। ओमती थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि जानकारी के मुताबिक देर रात सदर में रहने वाले वकील आशुतोष गुप्ता अपने दोस्त दिव्यांश यादव और विकास चतुर्वेदी के साथ अंबेडकर चौक के पास खड़े हुए थे तभी वहां पर भाजपा नेता मिर्जा ओवैस अपने साथियों के साथ पहुंचे। आशुतोष और ओवैस राजा के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। जिसके बाद ओवैस और उसके साथियों ने आशुतोष के साथ जमकर मारपीट की। घटना की जानकारी मिलते ही ओमती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ही पक्षों को अलग-अलग करवाया। पुलिस टीम में लगभग 6 से 7 जवान थे, जो कि दोनों ही पक्षों को अलग-अलग करवा रहे थे। पुलिस ने आशुतोष उनके साथियों को पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इस बीच भाजपा नेताओं के साथियों ने गाड़ी में बैठे वकील आशुतोष को जबरन हाथ खींचकर बाहर निकाला और उसके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस बीच- बचाव कर रही थी लेकिन जिस तरह से भाजपा नेता मारपीट कर रहे थे उनके सामने पुलिस भी बेबस नजर आई। ओमती थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। Bite वीरेंद्र सिंह पवार थाना प्रभारी जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट #JABALPURNEWS #JABALPUR