जबलपुर : किन्नर समुदाय की गुरु मां हीरा जी एवं गुरु मां माही शुक्ला ने दिलाया कदम संस्था के साथ संकल्प
अब हम जबलपुर के नागरिकों को दुआओं के साथ पौधा भी देंगे । कदम संस्था के जन्म दिन पर पौधारोपण अभियान को घर-घर तक पहुँचायेंगे, जिस से हर तरफ़ हरियाली और खुशहाली हो । किन्नर समाज की गुरु माँ हीरा बाई ने विगत दिवस कदम संस्था के पौधारोपण अभियान के 7001वें दिन रोटरी क्लब प्रांगण सिविल लाइन में पौधा रोपने के बाद विचार व्यक्त करते हुए उपरोक्त बात कही ।
इस अवसर पर गुरु माँ माही शुक्ला ने कहा कि कदम मित्रों से प्राप्त प्रेम के लिए हम आभारी हैं और संस्था की उन्नति के लिए दिल से दुआ करते हैं ।
अलग-अलग जेंडर में जीने के स्थान पर क्यों न हम मनुष्य के रूप में जिएँ । कार्यक्रम में बोलते हुए कदम संस्था के संस्थापक योगेश गनोरे ने जब यह बात सबके सामने रखी तो उपस्थित समुदाय ने करतल ध्वनि से इसका समर्थन किया । अवसर था कदम संस्था के “नो जेंडर ओनली ह्यूमैन अभियान” पर कदम संवाद का । इस अवसर पर जबलपुर के किन्नर समाज को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, ताकि वे भी इस विषय पर अपनी बात रख सकें ।
जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने “नो जेंडर ऑनली ह्युम अभियान” सहित कदम संस्था के सभी अभियानों की दिल खोल कर तारीफ़ करते हुए कहा कि यह जबलपुर का सौभाग्य है कि योगेश गनोरे जैसी शख़्सियत ने जबलपुर में जन्म लिया । उन्होंने यह जानकारी भी दी कि निगम के अगले वर्ष के बजट में वृक्षारोपण के लिए 10 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया जाएगा ।
कदम संस्था द्वारा जन्म दिवस पर पौधारोपण अभियान के 7000 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में विगत दिवस एक बड़े आयोजन में गुरु माँ हीरा बाई, माही शुक्ला, सूफ़ी राय, सपना पांडेय, मंजू बाई नायक, पूजा बाई नायक, रईसा दीदी काजल दीदी कैटरीना दीदी कशिश कामिनी नेहा रजनी मोना खिलौना दीदी बसंती दीदी राधिका बबली दीदी पूजा आरजू शिल्पी बेबो वैशाली आदि सम्मिलित हुए सन्तोषी माता और संजना जी के सानिध्य में किन्नर समाज जबलपुर द्वारा समारोहपूर्वक पौधारोपण किया गया । उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा 18 जुलाई 2004 से प्रतिदिन सुबह 10 बजे विश्वशान्ति के लिए पौधारोपण किया जा रहा है ।
इस अवसर पर तनिषा बावरिया ने 9वां, शैफी हाशमी ने 23वां, प्रियंका वाकुलकर ने 35वां, रामवतार सारडा ने 71वां ने जन्मदिन कदम संस्था के साथ सुबह कदम समय 10 बजे पौधा रोपकर मनाया।
संस्था के मुख्य संरक्षक कैलाश गुप्ता, कदम मित्र पंकज गोस्वामी, अंजू गनोरे, सीमा चतुर्वेदी, राजेश रजक, राजीव चतुर्वेदी, राज़ीत यादव, पवन शर्मा, सरबजीत सिंह मैनी, सुश्री सोनिया वाकुलकर नेशनल मीडिया फाउंडेशन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष,ज़फ़र ख़ान, शैल अवस्थी,सूरज शर्मा, श्रीनिवास महाराणा, आकाश चौरसिया, रवि पटेल, सौरभ श्रीवास्तव, सुदीप भट्टाचार्य, विजय केशरवानी, राजेन्द्र चपरा, इन्द्र कुमार खन्ना, कल्याणी विश्वास, लखविन्दर सिंह लाडी, प्रीति त्रिपाठी सी टाइम्स कार्तिक वाकुलकर कनक वाकुलकर सुनीता हरिभाई पटेल, अरविन्द पटेल, मालती श्रीवास्तव, गीता पांडेय, मुकेश जैन, लता गुप्ता, दीनदयाल चोइथवानी सहित कदम संस्था के बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे। कदमसंस्था के संयोजक बलदीप सिंह मैनी जी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया ।