जबलपुर : विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे प्रेशर पॉलिटिक्स भी बढ़ती जा रही है, इसका नजारा उस समय देखने को मिला। जब अमर शहीद गोंडवाना साम्राज्य के शंकर शाह, रघुनाथ शाह की जयंती के मौके पर भाजपा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पहुंचे। इस दौरान पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सिख समाज ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की भाजपा टिकट पूर्व मंत्री हरेंद्रजीय सिंह बब्बू को देने की वकालत की। सिख समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया है कि, अगर भाजपा हरेंद्र जीत सिंह को टिकट देती है, तो सिख समाज के लोग एकमत होकर उन्हें विजयी बनाएंगे, पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिख समाज के लोगों ने कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी उनकी मांग की अनसुनी ना करते हुए बब्बू को टिकट देगी
।बाइट परमजीत सिंह सिख समाज सदस्य
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोट