जबलपुर : जबलपुर के मालवीय चौक पर आज पटवारी ने अपने शरीर पर कूदे बरसाए और झाड़ू लगाकर विरोध प्रदर्शन किया दरअसल पटवारी की मांग है कि बीते 25 सालों से उनकी तनख्वाह नहीं बढ़ाई गई है उन्हें आज भी 2200 ग्रेड का वेतनमान दिया जा रहा है वह मांग कर रहे हैं कि उन्हें 2800 ग्रेड का वेतनमान दिया जाए इसके साथ ही पटवारी का कहना है कि दूसरे सभी विभागों में प्रमोशन होते हैं लेकिन पटवारी पूरी जिंदगी पटवारी ही रहता है उसे पदोन्नति नहीं दी जाती इसके साथ ही पटवारी ने अपने भक्तों को लेकर भी सरकार के सामने मांग रखी है कि उनके यात्रा बताइए और क्षेत्र में भ्रमण के लिए दिए जाने वाला खर्च बहुत कम है सरकार को इसे भी बढ़ना चाहिए और जब तक उनकी यह मांगे पूरी नहीं होगी वे हड़ताल पर रहेंगे मध्य प्रदेश में लगभग 19000 पटवारी हैं और वह बीते 28 अगस्त से हड़ताल पर चल रहे हैं
बाईट , जागेंद्र पिपरी जिला अध्यक्ष
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट