जबलपुर :आशीर्वाद यात्रा के पहले तानाशाह हुई सरकार
सरकार के इशारे में पुलिस ने सुबह सुबह घर से शिव यादव व कांग्रेसियों को उठाया , गिरफ्तार करके गुप्त रखी लोकेशन ।
जबलपुर : उपनगर की निरंतर उपेक्षा हो रही है। कैंट के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिव यादव कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन योजना लागू की जाए, एनपीएस के खिलाफ ऑप्स के समर्थन में ,रोजगार ,बेरोजगारी के खिलाफ , हत्याएं लूटमार आदि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहे थे उन्हें उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री जनता की समस्या का निराकरण करेंगे किंतुसरकार के इशारे पर शिव यादव कांग्रेसी नेताओं को घर से गिरफ्तार कर लिया गया और उनकी लोकेशन गुप्त रखी जा रही है
विदित हो कि शहर में आज जन आशीर्वाद यात्रा केंट विधानसभा पहुंच रही है इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता सीएम के समक्ष जन समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे जिसके चलते पुलिस ने रांझी से सुबह-सुबह शिव यादव को घर से गिरफ्तार कर लिया जिसके विरोध मे काग्रेस व स्थानीय लोगो ने जम कर विरोध किया ।भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची उससे ठीक पहले पुलिस ने कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर अलग-अलग पुलिस थानों और पुलिस चौकियों में बैठा लिया। यह कांग्रेसी मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की भीयोजना बना रहे थे। इसकी ख़बर जैसे ही पुलिस को लगी, पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित बड़े नेताओं को जबरन उठाया ,जिसके बाद थाने में कांग्रेस नेताओं का मजमा लगा हुआ है |