जबलपुर :- मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एकदम तैयार हो गए है। एक ओर जहां बीजेपी ने अपनी दो लिस्ट जारी की तो वहीं कांग्रेस ने अभी तक अपना एक भी पत्ता नहीं खोला है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के बाद पहली सूची जारी हो सकती है। इसी बीच चुनाव के पहले दल बदल की राजनीति भी साफतौर से देखी जा रही है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा और तगड़ा झटका लगा है। जबलपुर पश्चिम क्षेत्र से कांग्रेस ने अपना एक और नेता को गवा दिया है। जबलपुर के कांगेस नेता समीर दीक्षित ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। सीएम शिवराज सिंह ने खुद उनको भाजपा की सदस्यता दिलवाई है। बता दें कि समीर दीक्षित प्रदेश प्रवक्ता समेत पार्टी के कई पदों पर कार्य कर चुके हैं।
बाइट- समीर दीक्षित, दल बदलू नेता
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट