जबलपुर :- पूरे देश में दुर्गा पूजा बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है.पूरे देश में बंगाल के दुर्गा पूजा का अपना अलग ही महत्व है..ऐसे में संस्कारधानी जबलपुर में बुधवार को बंगाल के दुर्गा पूजा का नजारा देखने को मिला..सिटी बंगाली क्लब में विजयादशमी के मौके पर मां भगवती को विदाई दी गई..इस मौके पर बंग समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेला के साथ मां भगवती को विदाई दी और अगले साल फिर आने का निवेदन किया…वहीं, जबलपुर के ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह की धूमधाम से शुरूआत होगी..सिटी बंगाली क्लब भी उन्ही में से है…जहां कई दशकों से दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन होता है। नौ दिन मां दुर्गा की आराधना में लीन समाज के लोग आखिरी दिन यानि दशहरा को माता रानी को विदा कर विसर्जित करते है। उससे पहले यहां सिंदूर उत्सव मनाया जाता है। सुहागन महिलाएं मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित करती है,फिर एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सुख सम्रद्धि की कामना करती है…..
बाइट – काजल गुप्ता देब,(श्रद्धांलू)
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट.