20.5 C
Jabalpur
November 28, 2023
सी टाइम्स
जीवनशैली हेडलाइंस हेल्थ एंड साइंस

बार-बार गर्दन में होने वाले दर्द को हल्के में न लें, क्योंकि हो सकते हैं कैंसर के संकेत

खराब खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से कैंसर हमारी जिंदगी में आग की तरह फैल गई है. आजकल आए दिन आप किसी न किसी कैंसर को लेकर चर्चे सुन ही लेंगे. हालांकि, मेडिकल साइंस में इतनी तरक्की होने के बावजूद अब तक इसका कोई परफेक्ट इलाज नहीं मिल पाया है.रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में एक करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत का जिम्मेदार कैंसर हैं. इस आंकड़ें पर गौर करें तो हर 6 व्यक्ति में से एक की मौत कैंसर की वजह से होती है. कैंसर के शुरुआती संकेत बेहद आम होते हैं. अगर कैंसर का पता शुरुआत में ही चल जाए तो इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है. गर्दन का दर्द एक बहुत ही आम समस्या है. इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे गलत मुद्रा आदि. यह कोई गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन अगर यह दर्द लंबे समय तक बना रहे या ठीक न हो तो यह एक संकेत हो सकता है. गंभीर समस्या. गर्दन में बार-बार दर्द होना गर्दन और सिर के कैंसर का लक्षण हो सकता है. जानिए क्या हैं इसके लक्षण और जोखिम कारक.गर्दन के कैंसर के लक्षण क्या हैं?हमारी जीवनशैली के कारण गर्दन का दर्द एक बहुत ही आम समस्या बन गई है. बैठने की गलत मुद्रा के कई कारण हैं जैसे बहुत देर तक गर्दन झुकाकर बैठना. मांसपेशियों में खिंचाव या गलत मुद्रा में सोना जिससे आपकी गर्दन में दर्द हो सकता है. चिंता की बात तब भी हो जाती है जब यह दर्द बार-बार होने लगे या ठीक न हो. बार-बार गर्दन में दर्द रहना गर्दन या सिर के कैंसर का लक्षण हो सकता है.गर्दन के कैंसर के प्रमुख लक्षण निम्नलिखित हैं:गला खराब होनासिरदर्दगर्दन का दर्द जो दूर नहीं होतासांस लेने या बोलने में परेशानी होनामुँह में या जीभ पर छाला जो ठीक न होजबड़े या गर्दन की सूजननाक से खून आनाकान में दर्द या संक्रमणनिगलने या चबाने में कठिनाईऊपरी दातों या चेहरे में दर्दलार में खूनगर्दन के कैंसर के जोखिम कारक क्या हो सकते हैं?एचपीवी संक्रमणएचपीवी संक्रमण से गर्दन का कैंसर होने की संभावना होती है. इसलिए इसका टीका लेना बहुत जरूरी है।खतरनाक रसायनों के संपर्क में आनाअपने काम के कारण आपको पेंट, लकड़ी की धूल आदि की गंध के संपर्क में काफी समय बिताना पड़ सकता है. इससे गर्दन और सिर का कैंसर हो सकता है. इसलिए ऐसे रसायनों से बचने का प्रयास करें.

अन्य ख़बरें

शिवा थापा और अमित पंघाल ने जीत के साथ की शुरुआत

Newsdesk

ब्रह्मोस, टॉरपीडो, पनडुब्बी-रोधी रॉकेट लॉन्चर से लैस है युद्धपोत ‘इम्फाल’

Newsdesk

जबलपुर :- कमल ग्रोवर ( चैयरमेन जबलपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ) के साथ खास मुलाकात #seetimes

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy