नोएडा, 28 अक्टूबर । नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार सुबह-सुबह ही मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मॉर्निंग वॉकर से लूटपाट करने वाले दो बदमाशों में से एक को गिरफ्तार किया, जबकि एक फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। यह बदमाश मॉर्निंग वॉक पर निकालने वालों को ही अपना निशाना बनाते थे और उनसे लूटपाट किया करते थे। कई दिनों से यह वांछित चल रहे थे, जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी। आज भी ये लूटपाट के इरादे से सुबह निकले थे, तभी इनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-39, नोएडा पुलिस ने सेक्टर -37 पर की जा रही चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियो को रोका गया। लेकिन वे नहीं रुके और पुलिस द्वारा पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इस पर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल सवार बदमाशो का पीछा किया गया एवं सेक्टर-43 के पास मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम की जवाबी करवाई में एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश का नाम आरिफ है, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया।
घायल बदमाश के कब्जे से चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। फरार बदमाश को पकड़ने के लिए कांम्बिंग की जा रही है।
अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे है, जो सुबह के समय मॉर्निंग वॉकर के साथ लूट करने के इरादे से घूम रहे थे। घायल बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।