24.5 C
Jabalpur
December 11, 2023
सी टाइम्स
जीवनशैली

ममता जोशी के सूफी गायन से गूंज उठी भेड़ाघाट की संगमरमरी वादियां, दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव के समापन पर बिखरे कला और संस्कृति के रंग

संगमरमरी सौंदर्य के लिए विश्वविख्यात भेड़ाघाट में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव के समापन पर लोक नृत्यों और सूफी गायन का श्रोताओं और कला रसिकों ने जमकर लुत्फ उठाया। शरद पूर्णिमा के चंद्रमा की अमृत किरणों से नहाई भेड़ाघाट की सुरम्य वादियों का सौंदर्य भी आज प्रकृति-प्रेमियों के लिए अद्भुत नजारा पेश कर कर रहा था।

आर्मी बैंड की प्रस्‍तुतियों ने इसमें चार चांद लगा दिये।
नर्मदा महोत्सव के दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण चंडीगढ़ की सुप्रसिद्ध गायक सुश्री ममता जोशी सूफी गायन था। परम्परागत रूप से नर्मदा पूजन के बाद शुरू हुए दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज जबलपुर के कत्थक नाद और नटरंग नृत्य पीठ के कलाकारों द्वारा मनमोहक लोक नृत्यों की प्रस्तुति से हुआ। इसके बाद बारी थी सेना के बैंड दल की। पहली बार नर्मदा महोत्सव में प्रस्तुति दे रहे सेना के बैंड दल द्वारा देशभक्ति गीतों पर पेश की गई धुनों ने श्रोताओं में राष्ट्रप्रेम की भावनाएं उमड़ पड़ी।

कत्थक नाद समूह के कलाकारों द्वारा श्री गणेश वंदना पर प्रस्तुत कत्थक नृत्य मंच पर भारतीय नृत्य कला की संबद्धता को सुशोभित कर रहा था। जिसे लोगों ने खूब सराहा। नटरंग नृत्य पीठ की ओर से शालिनी खरे एवं साथी कलाकारों ने गोंडवाना की लोक संस्कृति से संबंधित करमा लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। जिसने महोत्सव की शाम में चार चांद लगा दिए। समूह द्वारा विभिन्न लोकगीतों पर प्रस्तुत यह नृत्य महाकौशल की समूची सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित कर रहा था। साथ ही समूह के कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण लीला का मंचन भी किया गया। मंच पर नटखट कन्हैया की बाल लीलाओं को देख दर्शकों का मन सराबोर हो गया और कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अगली कड़ी में सेना के सुप्रसिद्ध ग्रेनेडियर बैंड के सूबेदार सतीश कुमार व उनके दल ने “ओ देश मेरे” गीत की प्रस्तुति के साथ सुरमयी कार्यक्रमों की श्रृंखला में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और श्रोताओं को देशभक्ति और राष्ट्र प्रेम के जज्बे से भर दिया। संगमरमर की श्वेत वादियों के बीच कल-कल बहती रेवा के तट पर आयोजित नर्मदा महोत्सव में सेना के बैंड दल की देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सेना और देश के सम्मान में भेड़ाघाट की सुरम्यवादियां श्रोताओं की करतल ध्वनियों से लंबे समय तक गूंजता रहा। आर्मी के इस बैंड ने “मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू” और “हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में” जैसे विभिन्न सदाबहार गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां देकर महोत्सव की सुहानी शाम को रोशन कर दिया।

नर्मदा महोत्सव के दूसरे दिन का प्रमुख आकर्षण ममता जोशी के गायन का भी श्रोताओं को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। सूफी गायकी के क्षेत्र में अलग पहचान बनाने वाले सुश्री ममता जोशी ने गायन की शुरूआत में कबीर की रचनाओं को लयबद्ध किया। उन्होंने “भला हुआ मोरी माला टूटी” तथा “अंधेरी दुनिया भजन बिना कैसे रहियो” जैसे कबीर की प्रसिद्ध रचनाओं को प्रस्तुत किया। जिसे सुनकर जलप्रपात के समीप मुक्ताकाशी मंच के सामने बैठे श्रोताओं का हृदय भक्ति भाव से खिल उठा। ममता जोशी द्वारा “छाप तिलक सब छीनी” से लेकर “दमा दम मस्त कलंदर” एवं “सानू एक पल चैन न आवे” जैसे एक से बढ़कर एक मशहूर सूफी गीतों का गायन भी किया। जिसे सुनकर श्रोता खुशी से झूम उठे।

महोत्सव के दूसरे दिन शरद पूर्णिमा पर महोत्सव के पहले दिन की अपेक्षा कहीं ज्यादा कला रसिक गीत-संगीत और लोक नृत्यों का लुत्फ उठाने भेड़ाघाट पहुंचे थे। नर्मदा महोत्सव के दूसरे और समापन दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि जीओसी मध्यभारत क्षेत्र लेफ्टिनेंट जनरल एम के दास थे। कलेक्‍टर श्री सौरभ कुमार सुमन भी इस अवसर पर मौजूद थे।

अन्य ख़बरें

लंबे और खूबसूरत बालों के लिए करवा रही हैं हेयर स्ट्रेटनिंग तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो पैसे चले जाएंगे बेकार

Newsdesk

किचन की होने वाली चिक-चिक से हैं परेशान? अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स

Newsdesk

आज का राशिफल 11-Dec-23

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy