मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली नोट बनाकर बाजार में चलाते एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।
मुलताई अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) एस पी सिंह ने आज बताया कि आरोपी मोहन मालवीय (27) निवासी ग्राम अमनी को सौ रुपए के नकली नोट आमला में चलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से सौ रुपए के आठ नकली (कुटरचित) नोट बरामद किए। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने रतेडा रोड आमला स्थित किराये के घर से सौ रुपए के दो नकली नोट, दो सौ रुपए के नोटो की तीन छाया प्रतिया, एक प्रिंटर, एक कम्प्यूटर आदि जब्त किया।
आरोपी ने बताया कि यू ट्यूब पर सर्च करके फोटो कापी वाले कागज पर उसने नकली नोट के प्रिंट निकाले थे। यदि बाजार में सौ- सौ रुपए के नोट बाजार में चल जाते तो आगे दो