मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कथित बयान को लेकर आज चुनाव आयोग में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग को सौपे पत्र में आरोप लगाया कि केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह द्वारा शासकीय संसाधनों का दुरूपयोग करते हुए भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के साथ साथ शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों को कथित तौर पर धमकाना चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया है इसलिए उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाये जिससे कि विधानसभा के चुनाव का मतदान निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हो सके जो कि न्यायोचित होगा।
चुनाव आयोग को पत्र सौंपने के लिए प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह, प्रकाश जैन, जे पी धनोपिया और कोषाध्यक्ष अशोक सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।