जबलपुर के जसूजा सिटी फेस टू में पिछले दिनों सुने घर में चोरो ने घर साफ़ कर दिया,चोरी के घटना में सुने मकान से तक़रीबन 11 लाख रुपये का सामान चोर चोरी कर ले गए है,पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है। चौकी प्रभारी विनोद पाठक ने बताया की जसूजा सिटी में अरोरा बाल्मीक और उनकी बहन रहती है. दशहरा के दौरान उनके,परिवार के कुछ दशहरा देखने के लिए आये थे,अरोरा बाल्मीक अपने परिजनों के साथ मोटर सायकल पर दशहरा देखने के लिए गए थे,सुबह 4 बजे जब वो घर पर आये तो देखा की उनके घर का ताला टुटा हुआ और घर का सामान बिखरा पड़ा है, पीड़ित परिवार ने उक्त घटना की शिकायत संजीवनी नगर थाने में दर्ज कराई है,शिकायत में बताया की उनके घर पर तक़रीबन 7 लाख रुपये नगद और 5 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर गायब है। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर चोरो का पता लगा रही है।
बाइट –विनोद पाठक —जाँच अधिकारी
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट