मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में आज एक तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल सड़क पार कर रहे लोगों को कुचल दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी और दो घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के मौहारी कटरा गांव के निकट पैदल सड़क पार कर रहे लोगो को एक ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे मे दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों की शिनाख्त नही हो पायी है।