20.5 C
Jabalpur
November 29, 2023
सी टाइम्स
प्रादेशिक

राज्य में कांग्रेस की लहर, जनता करेगी बदलाव – सुरजेवाला

कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज दावा करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की लहर है और अब मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार काे बदलने का समय आ गया है।
श्री सुरजेवाला ने यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश बदलाव की ओर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने मौजूदा विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेसजन, राज्य में बदलाव के संकल्प को लेकर जन जन तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई ‘धनबल’ और साढ़े आठ करोड़ ‘जनबल’ के बीच की है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता यहां कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकनपत्र दाखिल करवाने के लिए आए थे। उनके साथ पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी, नौकरियों की मंडी लगाकर बेचने वाली, बेटियों पर अनाचार व अत्याचार रोकने में असफल शिवराज सरकार को बदलने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि हम किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देंगे। इसके तहत 2600 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदा जाएगा। इस राशि को बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक ले जाया जाएगा। धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेंगे। उन्होंने किसानों के संदर्भ में कांग्रेस के वचनपत्र में किए गए वादों को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बेटियों के लिए पैदा होने से लेकर अंतिम पड़ाव तक सुरक्षा चक्र बनाया है। गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान भी किया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की राज्य के अधिकारियों के संबंध में कथित टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि वे हार सामने देखकर बौखला गए हैं और ‘गीदड़ भभकियाँ’ दे रहे हैं। उनकी धमकियों से राज्य की जनता डरने वाली नहीं है।

अन्य ख़बरें

भोपाल में स्लम बस्ती में बनेंगे पक्के मकान

Newsdesk

जबलपुर :- कमल ग्रोवर ( चैयरमेन जबलपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ) के साथ खास मुलाकात #seetimes

Newsdesk

जबलपुर में चाकू से चेहरे और जांघ पर हमला किया, फिर पेट चीर दिया

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy