18.9 C
Jabalpur
December 4, 2023
सी टाइम्स
जीवनशैली हेडलाइंस हेल्थ एंड साइंस

तेजी से वजन कम करने के लिए डाइटिंग करें या जिम जाएं, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

आजकल वजन कम करने का एक क्रेज जा देखने को मिल रहा है. हर कोई अपनी फिटनेस और लुक को लेकर फिक्रमंद नजर आ रहा है. चुस्त और दुरुस्त रहने के लिए लोग डाइट को बेहतर बना रहे हैं और जिम में भी पसीना बहा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वेट लॉस (ङ्खद्गद्बद्दद्धह्ल रुशह्यह्य ञ्जद्बश्चह्य) को लेकर कई वीडियो बन रहे हैं, जिसे देखकर भी लोग इंस्पायर हो रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर फिट रहना है तो जिम या डाइट दोनों में से किस पर ज्यादा फोकस करना ज्यादा बेहतर है. क्योंकि ज्यादातर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि डाइट मेंटेन करने के बाद जिम जाना जरूरी है भी या नहीं. आइए जानते हैं जिम या डाइट वेट कम करने में क्या है सबसे बेहतर…क्या कहते हैं एक्सपर्टहेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक अगर बीएमआई 25 से ज्यादा है तो ये बताता है कि आपका वजन बढ़ा हुआ है. हमारे देश में इसे 23.99 तय किया गया है. बीएमआई 24 से ज्यादा ओवरवेट कहलाता है और 30 से ज्यादा मोटापे वाली सिचुएशन बताता है. डॉक्टरों का मानना है कि वजन कम करने के लिए जितना जरूरी डाइट मेंटेन रखना है, उतना ही जरूरी फिजिकल एक्टिविटीज भी है. हालांकि, वे ये भी मानते हैं है कि ये तय कर पाना काफी कठिन है कि वजन कम करने के लिए जिम या डाइट में से ज्यादा बेहतर कौन है. वजन घटाने में डाइट की भूमिकाहेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, डाइट में कैलोरी इंटेक जैसी दूसरी चीजों का ध्यान रखकर वजन को बढऩे से पहले ही कंट्रोल कर सकते हैं. ओवरवेट या मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं तो जिम जा सकते हैं लेकिन इस दौरान भी डाइट पर फोकस बनाए रखना हैं. जो भी खा रहे हैं, उसे पचाने के लिए इंडोर फिजिकल एक्टिविटी कर सकते हैं.मोटापा कम करने में जिम का रोलएक्स्ट्रा वजन है यानी मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं और वजन कम करना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहले समझ लें कि मोटापा एक तरह की बीमारी है जो हाइपरटेंशन, डायबिटीज, जोड़ों में दर्द की समस्या शरीर को दे सकता है. मोटापा कम करने के लिए जिम जा सकते हैं. इसका असर जल्दी ही देखने को मिलता है. हालांकि, इसके लिए सही ट्रेनर चुनें और डाइट के लिए एक्सपर्ट की सलाह लें.

अन्य ख़बरें

जबलपुर :- मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनाव के विषय में खास मुलाकात #seetimes

Newsdesk

जबलपुर उत्तर मध्य से प्रत्याशी अभिलाष पाण्डेय 22655 वोटों से विजयी |

Newsdesk

जबलपुर पशिम विधान सभा से प्रत्याशी राकेश सिंह 30134 वोटों से विजयी |

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy