दक्षिण भारतीय सिनेमा की चर्चित जोड़ी वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी शादी के बंधन में बंध चुकी है।दोनों ने 1 नवंबर को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में इटली के टस्कनी में बोर्गो सैन फेलिस में हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए।वरुण-लावण्या की शादी की तस्वीरों का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।वरुण ने इंस्टाग्राम पर लावण्या संग अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं।सामने आई शादी की तस्वीरों में वरुण और लावण्या एक-दूसरे के इश्क में डूबे नजर आ रहे हैं।जहां लावण्या लाल सुर्ख जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं गोल्डन शेरवानी वरुण पर खूब जंच रही है।अभिनेता ने लावण्या संग अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरा प्यार।बता दें, वरुण और लावण्या की खुशियों में साउथ सुपरस्टार राम चरण और अल्लू अर्जुन भी शामिल हुए थे।लावण्या तमिल सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं।उन्होंने 2012 में आई फिल्म अंडाला राक्षसी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। डूसुकेल्था, मनम, चावु कबुरु चैलगा और भले भले मगादिवॉय उनकी हिट फिल्मों में शुमार है।अल्लू-कोनिडेला परिवार में जन्मे वरुण अभिनेता नागेंद्र बाबू के बेटे हैं। वह अभिनेता चिरंजीवी और पवन कल्याण के भतीजे हैं।वह अब तक मुकुंद, नन्ना कूची और अलादीन जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।