20.5 C
Jabalpur
November 28, 2023
सी टाइम्स
प्रादेशिक

जय-वीरू नहीं, श्याम-छेनू की जोड़ी है दिग्विजय और कमलनाथ: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता उनकी जोड़ी को जय और वीरू की जोड़ी बता रहे हैं, लेकिन यह जय और वीरू की नहीं श्याम और छेनू की जाेड़ी है।

श्री चौहान ने टीकमगढ़ जिले के खरगापुर, छतरपुर जिले के बिजावर, दमोह जिले के पथरिया, हटा और कटनी जिले के मुड़वारा तथा जबलपुर जिले के पनागर और जबलपुर की चार विधानसभाओं में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो कर कुल 10 चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने सभाओं को संबोधित करते हुए जय-वीरू की जोड़ी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता तो श्री कमलनाथ और श्री दिग्विजय सिंह को जय-वीरू की जोड़ी बता रहे हैं। अब यह जोड़ी जय-वीरू की नहीं रही बल्कि श्याम-छेनू की जोड़ी है। दरअसल एक फिल्म आई थी ‘मेरे अपने’ जिसमें श्याम और छेनू की जोड़ी थी और दोनों अपने-अपने मोहल्ले में कब्जे के लिए लड़ते थे। वैसे ही ये आपस में लड़ रहें हैं। कांग्रेस कभी भी प्रदेश का भला नहीं कर सकती है।

श्री चौहान ने कहा कि यह वही कांग्रेस है जो भगवान श्रीराम को काल्पनिक कहती थी। उन्होंने कहा कि राम हमारे अस्तित्व है, आराध्य हैं, प्राण हैं, भगवान है और भारत की पहचान है। उनके बिना यह देश नहीं जाना जा सकता। कांग्रेस को अब लग रहा है जनता नहीं मानेगी तो राम नाम की माला जप रहे हैं, हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश ही हर बहन को उनका हक और अधिकार देने के लिए लाड़ली बहना योजना बनाई है। दुनियां में कहीं भी इतनी बड़ी योजना नहीं है। यह बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। उन्होंने कहा कि अभी बहनों के खाते में 1250 रूपए आ रहें हैं, लेकिन इस राशि को बढ़ाकर पहले 1500, फिर 1750 उसके बाद 2000 और इस तरह बढ़ाते हुए 3000 करेंगे। साथ ही अब 21 साल की अविवाहित बहन को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं जो बहनें रह गई हैं, चुनाव के बाद पोर्टल खोलकर उनके नाम भी जोड़े जाएंगे।

श्री चौहान ने कहा कि बहनों को ही नहीं किसान भाईयों को भी 1000 रूपए मिल रहें हैं। प्रधानमंत्री के 6000 और मुख्यमंत्री के 6000 ऐसे 12000 रूपए भाइयों को मिल रहें हैं। उन्होंने कहा कि अब आने वाले दिनों में सब्सिडी सहित अन्य योजनाओं का पैसा सीधे किसानों के खाते में ही दिया जाएगा। किसानों को जिस काम में पैसा लगाना हैं लगाएंगे।

उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि, प्रत्येक परिवार एक रोजगार उपलब्ध कराएंगे। चाहे शासकीय रोजगार हो, या फिर मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत रोजगार हो। ये हमारा संकल्प है कि, हर घर में एक रोजगार होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा। सभी को जमीन का अधिकार दिया जाएगा और पक्के मकान दिए जाएंगे।

श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन बहनों को मकान नहीं मिल सके हैं। चुनाव के बाद ऐसी बहनों के नाम जोड़कर मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिजली के बढ़े हुए बिलों की चिंता मत करना बढ़े हुए बिजली के बिल भी ‘मामा’ ही भरवाएगा।

मुख्यमंत्री ने आज 10 विधानसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। खरगापुर में राहुल लोधी, बिजावर में राजेश शुक्ला, पथरिया में लखन पटेल, हटा में उमा खटिक, मुड़वारा में संदीप जायसवाल, पनागर में सुशील कुमार तिवारी, जबलपुर की चार विधानसभा सीटों पर अशोक रोहाणी, राकेश सिंह, अभिलाष पांडे और अंचल सोनकर के समर्थन में अलग-अलग स्थानों पर रोड शो और विशाल जनसभा को संबोधित किया।

अन्य ख़बरें

जबलपुर में चाकू से चेहरे और जांघ पर हमला किया, फिर पेट चीर दिया

Newsdesk

मप्र में मतदान के बाद स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर सवाल

Newsdesk

मप्र में मतदान के बाद स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर सवाल

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy