जबलपुर :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में आयोजित चुनावी भाषणों में कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस नेताओं के भ्रम जाल में नही फसना है और भारी मतों से भाजपा को जिताना है, यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में पश्चिम एवँ पूर्व विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इसके पूर्व उत्तर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन और केंट विधानसभा में रोड शो किया।
मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा देर हो गई आने में गुस्सा न होना हम सरकार नही चलाते, हम परिवार चलाते है।
लाड़ली बहनों का सगा भैया लगता हूँ। परिवार की तरह जैसे ध्यान रखा जैसा जाता है वैसे ही सरकार चलाई।
उन्होंने कहा मुझे लगता है मेरी बहनों को जरूरत है बच्चों को किताब कॉपी दिलाने, खिलौने दिलाने, दवाई लाने पैसे की जरूरत होती है तो लगा मेरी बहनों को कुछ राशि देना चाहिए, और लगा साल में एक बार नही बल्कि हर महीने देना चाहिए। मेरी बहनों की इज्ज़त सम्मान अपने घर में बढ़ गया है। बहनों को पैसा नही दिया तुम्हारा मान और सम्मान दिया है। मेरी बहनी जीवित जाग्रत देवी है। जो बहनें रह गई है चुनाव बाद फिर पोर्टल खोलेंगे और उनके नाम भी जोड़े जाएंगे। अभी बहनों को 1250 मिल रहे है जो बढ़ते बढ़ते 3 हजार तक जायेंगे। उत्तर मध्य विधानसभा की जैन मंदिर भी पहुंचे
बाइट – अभिलाष पांडे भाजपा
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट