भारतीय जनतापार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय मंत्री एवं राजस्थान सहप्रभारी विजया राहटकर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की लड़ाई में राजस्थान जल रहा है।
श्रीमती राहटकर अजमेर में शुक्रवार को अजमेर उत्तर से भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी एवं अजमेर दक्षिण से उम्मीदवार अनीता भदेल की नामांकन सभा में बोल रही थी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का पूर्ण मानस बना लिया है और भाजपा की इस बार पूर्ण बहुमत से राजस्थान में सरकार बनेगी।
उन्होंने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर महिलाओं पर अत्याचार, राज्य में अपराध, व्यापक भ्रष्टाचार तथा पेपरलीक जैसे कृत्यों के आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की जनता समझ रही है लेकिन अब मौका, नहीं सहेगा राजस्थान।