20.5 C
Jabalpur
November 29, 2023
सी टाइम्स
राष्ट्रीय

कांग्रेस के दोनों नेताओं के बीच का घमासान अपने-अपने बेटों के भविष्य के लिए : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व आज राज्य में चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए कांग्रेस के प्रदेश के दोनों वरिष्ठ नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को बिना नाम लिए आड़े हाथों लिया और कहा कि दोनों के बीच अभी दिख रहा ‘घमासान’ तो सिर्फ ‘ट्रेलर’ है और दोनों के बीच की लड़ाई सिर्फ इस बात की है कि किस का बेटा मध्यप्रदेश कांग्रेस पर कब्जा करेगा।

श्री मोदी राज्य के रतलाम में रतलाम, धार और उज्जैन के नौ विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे। श्री मोदी ने ना केवल मध्यप्रदेश बल्कि छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बनने का दावा किया।

अपने संबोधन की शुरुआत में श्री मोदी ने कहा कि रतलाम आएं और यहां का सेव नहीं खाएं तो उसे रतलाम आया नहीं माना जाता। तीन दिसंबर को जब भाजपा सरकार की वापसी का जश्न मनेगा तो लड्डू के साथ रतलामी सेव भी खूब खाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के समर्थन में चल रही आंधी अद्भुत है। जो लोग दिल्ली में बैठ कर गुणा भाग करते हैं, उनका हिसाब आज बदल जाएगा। अब सिर्फ चर्चा इस बात की होगी कि भाजपा का दो तिहाई से बहुमत होगा या उससे कम।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास सिर्फ झूठी घोषणाओं का भोंपू ही बच गया है। कांग्रेस के नेता, डॉयलॉग और घोषणाएं सब फिल्मी हैं। जब किरदार फिल्मी तो सीन भी फिल्मी ही होगा। कांग्रेस के दो नेताओं के बीच ‘कपड़े फाड़ प्रतियोगिता’ है। ये फिल्म का ट्रेलर मात्र है। तीन दिसंबर के बाद कांग्रेस की असली पिक्चर दिखेगी।

उन्होंने कहा कि आपस में जो लोग गुत्थमगुत्था हैं, जहां उन्हें मौका मिला है, वहां वे जनता के ही कपड़े फाड़ने लगते हैं। इनको अवसर देना बड़ा संकट है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान का क्या हाल कर दिया है। कांग्रेस का मतलब हजारों करोड़ के घोटाले, अपराधियों का बोलबाला, गरीबों से विश्वासघात, दलितों पर अत्याचार और राज्य को बीमार बनाने की गारंटी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां के कांग्रेस के शीर्ष नेता मुख्यमंत्री पद की कुर्सी के लिए ही नहीं लड़ रहे। ये उनके अपने बेटों के लिए लड़ाई चल रही है कि किसका बेटा मध्यप्रदेश कांग्रेस पर कब्जा करेगा। कांग्रेस केवल परिवारवाद का परचम लहरा सकती है।

उन्होंने कहा कि देश में गरीबों को तीन साल से मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इस योजना की मियाद दिसंबर में पूरी हो रही थी, पर अब आने वाले पांच साल के लिए इसे बढ़ाया जाएगा।

इस आदिवासीबहुल क्षेत्र में श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार से बाहर देख नहीं सकती। पार्टी ने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति के खिलाफ भाजपा के ही एक पुराने नेता को उतार दिया और दिखा दिया कि आदिवासियों को रोकने के लिए पार्टी किस हद तक जा सकती है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की बदौलत रोजगार बढ़ेंगे। अब ये अहम व्यापारिक केंद्र बनेगा।

उन्होंने दावा किया कि वे अभी छत्तीसगढ़ से आ रहे हैं और वहां भी भाजपा सरकार बनना तय है।

अन्य ख़बरें

केबीसी 15: हरियाणा के मयंक बने सबसे कम उम्र के करोड़पति, अमिताभ बच्चन ने लगाया गले

Newsdesk

उत्तराखंड के टनल से मजदूरों के बाहर आने के बाद बिहार के गांव में मनी दिवाली

Newsdesk

कर्नाटक सरकार ने 3,607 करोड़ रुपये की 62 निवेश परियोजनाओं को मंजूरी दी

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy