20.5 C
Jabalpur
November 28, 2023
सी टाइम्स
प्रादेशिक

शिवराज ने शनिवार को दस सभाओं को किया संबोधित

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य के पश्चिमी हिस्से में लगभग दस चुनावी सभाओं को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया।

श्री चौहान दिन में रतलाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भी शामिल हुए और श्री मोदी के पहले अपना संबोधन दिया। इसके अलावा उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मनावर, गंधवानी, सरदारपुर, धार और इंदौर जिले की चार विधानसभा सीटों पर देर रात तक रोड शो कर जनसभाओं को संबोधित किया। श्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि श्री कमलनाथ ने सवा साल में मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया था। वल्लभ भवन (राज्य सचिवालय) को भ्रष्टाचार और दलालों का अड्डा बना दिया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राज में विकास कार्य नहीं हुए, उल्टे राज्य काफी पीछे पहुंच गया था। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्य में विकास के कार्य सिर्फ भाजपा सरकार ने किए हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश प्रगति कर रहा है।

श्री चौहान ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए कांग्रेस के एक स्थानीय नेता के वीडियो के संदर्भ में कहा कि वह नेता मेरी स्व-सहायता समूह की बहनों को धमकी दे रहा है। यह नेता कहता हुआ सुना जा रहा है कि यदि इन बहनों ने कोई गड़बड़ी की तो घर में चूल्हा भी नहीं जलने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा बोलने वाले समझ जाएं कि ये मेरी बहनें हैं और उनकी तरफ कोई आंख भी उठाएगा तो उन्हें सबक भी सिखाया जाएगा।

इसके पहले श्री चौहान की उपस्थिति में श्री मोदी ने रतलाम में अपने संबोधन में कहा कि अब मध्यप्रदेश में जब भी बहनों को याद करो तो ‘मामा’ (शिवराज सिंह चौहान) याद आ ही जाता है। इस राज्य में हजारों महिलाएं लखपति बनी हैं। बहनों के नाम पर पहली बार संपत्ति बढ़ी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने बैंक खातों के माध्यम से बहन-बेटियों तक सीधी सहायता पहुंचाई। लाड़ली बहना योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना की प्रशंसा आज पूरे देश में हो रही है। श्री चौहान ने अपने संबोधन में श्री मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की।

अन्य ख़बरें

जबलपुर में चाकू से चेहरे और जांघ पर हमला किया, फिर पेट चीर दिया

Newsdesk

मप्र में मतदान के बाद स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर सवाल

Newsdesk

मप्र में मतदान के बाद स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर सवाल

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy