उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की पुलिस ने नाबालिक छात्रा से छेड़खानी करने के आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले शिक्षक को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बताया जाता है कि 15 वर्षीय छात्रा 17 नवंबर 2023 को छात्रवृत्ति की परीक्षा देने गई थी। जहां से परीक्षा दिलवाकर घर वापस लौटते समय आरोपी शिक्षक द्वारा पहले उसे अपने रूम पर ले जाया गया, जहां उसके साथ छेड़खानी की गई। रूम से निकलने के बाद भी रास्ते में शिक्षक ने उसके साथ कई बार छेड़खानी की। घर पहुंचने पर पीड़ित छात्रा ने परिजनों को आप बीती सुनाई।
छात्रा के अभिभावक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव पुत्र रामकरण यादव निवासी टिकरा, थाना पवारा, जिला जौनपुर को ग्राम बड़ाडीह मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शिक्षक के विरुद्ध सदर कोतवाली में धारा-354, 354(क), 354(ख), 342भा0द0वि0, 7/8 पॉक्सो एक्ट व 3(2)(भी ए) एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई।