जबलपुर में पत्नी के चरित्र पर शक के चलते एक पति ने उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया है. हत्या कि सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज कमराज ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी पति कि तलाश कर रही है. सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि मृतिका अंगूरी बाई छुई खदान में अपने पति के साथ रहती थी और सिविल लाइन में स्थित बंगलो में झाडू पोछे का काम करती थी. घटना वाले दिन वो काम करके शाम को घर लौट रही थी तभी के नजदीक उसका पति उसे मिल गया और दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि पति शारदा सिंह ने पत्नी के ऊपर पत्थर पटक दिया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बताया जाता है कि आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक करता था.
बाइट -, धीरज कमराज थाने भारी सिविल लाइन
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट