विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 12वीं फेल को शुरुआत से ही दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इसमें विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका है।फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज का यह चौथा सप्ताह चल रहा है और यह अपनी पकड़ मजबूती से बनाए हुए है। हालांकि, इस बीच 12वीं फेल की कमाई में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।अब फिल्म की कमाई के 24वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें गिरावट देखने को मिली है।रिपोर्ट के अनुसार, 12वीं फेल ने अपनी रिलीज के 24वें दिन (रविवार) 70 लाख रुपये का कारोबार किया और अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 39.10 करोड़ रुपये हो गया है।12वीं फेल की कहानी अनुराग पाठक की इसी नाम से लिखी गई किताब पर आधारित है।इसमें विक्रांत के अलावा मेधा शंकर, हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई और सुकुमार टुडू भी हैं।टिकट खिड़की पर 12वीं फेल का मुकाबला टाइगर 3 और खिचड़ी 2 से है।विक्रांत ने साल 2013 में आई फिल्म लुटेरा के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था, जो हिट साबित हुई।दिल धड़कने दो, हाफ गर्लफ्रेंड, छपाक, गिन्नी वेड्स सनी, हसीन दिलरुबा, 14 फेरे और रामप्रसाद की तेहरवी विक्रांत की चर्चित फिल्मों में शामिल हैं।12वीं फेल के बाद विक्रांत अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ फिल्म फिर आई हसीन दिलरूबा में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग फिलहाल चालू है।इसके अलावा वह यार जिगरी और सेक्टर 36 जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं।