31.3 C
Jabalpur
April 25, 2024
सी टाइम्स
राष्ट्रीय हेडलाइंस

तेलंगाना में कोरोना से 56 और लोगों ने दम तोड़ा

हैदराबाद, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| तेलंगाना में कोरोना से मरने वाले आंकड़े लगातार चिंतित किये जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना से 56 और लोगों ने दम तोड़ दिया है। पिछले साल महामारी के प्रकोप के बाद से यह एक दिन में मरने वाले लोगों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। राज्य में मंगलवार को 52 लोगों की मौत हुई थी।

इसी के साथ मरने वालों की कुल संख्या 2,150 हो गई है। 1.1 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत की तुलना में यहां मृत्यु दर 0.5 प्रतिशत है।

राज्य में मंगलवार को दर्ज हुए 10,122 मामलों की तुलना में 8,061 नए कोविड-19 के मामले देखे गये। यहां 24 घंटे की अवधि के दौरान किए गए टेस्टों की संख्या में भी कमी आई है।

यहां मंगलवार को सरकारी और निजी प्रयोगशालाओं में जहां 99,638 नमूनों की जांच की गई, वहीं 24 घंटे की अवधि में इनमें 82,270 नमूनों की ही जांच हुई।

राज्य में इस वक्त कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 4,19,966 हो गये हैं।

सक्रिय मामलों की संख्या उछलकर 72,133 हो गई। पिछले 24 घंटों के दौरान वायरस से कुल 5,093 लोग रिकवर हुए, जिनकी कुल संख्या 3,45,683 हो गई है।

राष्ट्रीय औसत 82.3 प्रतिशत की तुलना में रिकवरी दर बढ़कर 82.31 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने 82,270 नमूनों का टेस्ट किया है, जिनकी कुल संख्या 1.27 करोड़ से अधिक हो गई। प्रति 10 लाख जनसंख्या पर टेस्ट किए गए नमूने 3,42,519 हैं।

कुल मामलों में गिरावट के बावजूद, ग्रेटर हैदराबाद में दैनिक गिनती मंगलवार को 1,440 से 1,508 हो गई।

हैदराबाद से सटे मेडचल मल्कजगिरी और रंगारेड्डी जिले में क्रमश: 673 और 514 मामले दर्ज किए गए।

अन्य ख़बरें

‘चुनावी बॉन्ड घोटाले’ की एसआईटी जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका

Newsdesk

महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनावी रैली के दौरान नितिन गडकरी हुए बेहोश

Newsdesk

जबलपुर :- मदन महल थाना परिसर में बने हनुमान मंदिर में हुए विविध आयोजन

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy

Discover more from सी टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading