31.5 C
Jabalpur
June 9, 2023
सी टाइम्स
राष्ट्रीय हेडलाइंस

जामिया के शीराज नकवी को नीति आयोग द्वारा स्थापित मेंटर ऑफ चेंज के रूप चुना गया

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप जामिया मिल्लिया इस्लामिया के शीराज नकवी को केंद्र सरकार के प्रमुख कार्यक्रम अटल इनोवेशन मिशन द्वारा मेंटर ऑफ चेंज के रूप में चुना गया है। शीराज एक रणनीतिक राष्ट्र-निर्माण पहल के तहत ‘मेंटर ऑफ चेंज’ होंगे, जो उन लीडर्स को शामिल करेंगे जो हजारों अटल टिंकरिंग लैब्स में छात्रों का और मार्गदर्शन कर सकते हैं। अटल इनोवेशन मिशन देश में नवाचार और उद्यमशीलता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग द्वारा स्थापित एक प्रमुख पहल है।

शीराज नकवी एक प्रबंधन स्नातक हैं और विश्वविद्यालय में एक मजबूत नवाचार और उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने की दिशा में काम करते हैं। गौरतलब है कि भारत सरकार के नीति आयोग ने जामिया के पूर्व छात्र मो. आकिब जावेद को भी एटीएल मेंटर ऑफ चेंज, अटल इनोवेशन मिशन के रूप में भी चुना है।

जावेद, एक महत्वाकांक्षी उद्यमी और सीआईई, जेएमआई के पूर्व छात्र, सबसे कम उम्र के उद्यमी (24 वर्ष की आयु) हैं, जिन्हें आधिकारिक तौर पर एटीएल मेंटर ऑफ चेंज के रूप में चुना गया है।

वह एक युवा और महत्वाकांक्षी सीरियल एंटरप्रेन्योर हैं जो वैल्यू प्रपोजल को समझते हैं। उनका मानना है कि यदि आपका लक्ष्य अगला यूनिकोर्न स्टार्ट-अप बनना है तो आपको लंबी दौड़ के लिए तैयार रहने की जरूरत है और आपकी सफलता आपकी स्ट्रेन्थ पर निर्भर है। वह यह भी मानते हैं कि आप यह सब अपने आप नहीं कर सकते, आपको मदद की जरूरत है, लेकिन आपको यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि आपको सही मदद मिले। वे कहते हैं, जीवन में मिशन केवल जीवित रहना नहीं है, बल्कि फलना-फूलना है और कुछ जुनून, कुछ करुणा, कुछ हास्य और कुछ स्टाइल के साथ जीना है।

वह प्रोमिसिंग स्टार्टअप, 2020-21 के लिए भारत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार इंडियन अचीवर्स अवार्ड के विजेता हैं। इसके अलावा, वह कोर्शिप – कॉपोर्रेट एडुप्रीन्युरशिप, यूरोपीय यूनियन में ब्रोंज के प्राप्तकर्ता हैं।

उन्होंने सीआईई, जामिया से बायोटेक्नोलॉजी में स्नातक और एंटरप्रेन्योरशिप, इनोवेशन और डिजाइन थिंकिंग में पीजी किया है। कैलिफोर्निया, यूएसए से प्रॉडक्ट डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन का एक और प्रमाण पत्र तथा किंग्स कॉलेज लंदन, लंदन, यूके से एंटरप्रेन्योरशिप बिजनेस आइडिया टू एक्शन का सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। उनके स्टार्ट-अप वर्तमान में हेल्थ टेक, फूड टेक, ट्रैवल एंड लगेज और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

अन्य ख़बरें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाई गई लाड़ली लक्ष्मी योजना के आज वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद गोविंद तिवारी की उपस्थिति में नगरपालिका कर्मचारियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति में आंगनवाड़ी में बांटे गए लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र

Newsdesk

भीषण गर्मी में विद्यालय शुरू करने पर जबलपुर लॉ स्टूडेंट एसोसिशन ने किया विरोध

Newsdesk

दिल्ली में झपटमारी में शामिल पति-पत्नी को पुलिस ने पकड़ा

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy