बेरूत, 24 अप्रैल (आईएएनएस)| लेबनान के उत्तरी शहर त्रिपोली के पास 60 लोगों को ले जा रही एक नाव पानी में डूब गई है। ये जानकारी लेबनान के रेड क्रॉस (एलआरसी) ने एक ट्वीट में दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संगठन ने शनिवार शाम को कहा कि उसने बचाव प्रक्रिया में मदद के लिए त्रिपोली बंदरगाह पर 7 एम्बुलेंस भेजी हैं।
अभी तक हताहत होने की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है और एलआरसी ने पीड़ितों की पहचान नहीं की है और न ही उनके गंतव्य या यात्रा के उद्देश्य की पहचान की है।