भोपाल, 3 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को निर्विघ्न संपन्न करने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे है। चुनाव के दौरान अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने वाणिज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देशित किया है कि जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान अवैध शराब की बिक्री होने पर की जाने वाली कार्रवाई की मॉनिटरिंग करने और राज्य निर्वाचन आयोग से समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें।
वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह ने निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों से कहा है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मतदान के दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के बारे में सभी संभागों के कमिश्नर और आईजी से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की जाएगी।
सिंह ने मानदेय और अन्य सामग्रियों के लिए जिलों को जरूरत अनुसार बजट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।