वाशिंगटन, 3 जून (आईएएनएस)| अमेरिका में गत सप्ताह बेरोजगारी लाभ लेने के लिए दावों की संख्या घटकर 2,00,000 रह गई। बेरोजगारी दावों की संख्या अब भी ऐतिहासिक निचले स्तर पर बनी हुई है। चीन की संवाद समिति शिन्हुआ ने अमेरिका के ब्यूरो ऑफ लेबर स्टेटिक्स (बीएलएस) विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के हवाले से बताया कि 28 मई को समाप्त सप्ताह में उससे पहले के सप्ताह की तुलना में बेरोजगारी दावों की संख्या में 11,000 की गिरावट आई।
चार सप्ताह के बेरोजगारी दावे भी 500 से घटकर औसतन 2,06,000 रह गये। आंकड़ों के मुताबिक, 21 मई को समाप्त सप्ताह में नियमित बेरोजगारी लाभ उठाने वाले लोगों की संख्या 34 हजार घटकर 13 लाख रह गई। अप्रैल और मई 2020 के दौरान यह संख्या दो करोड़ के पार पहुंच गई थी।
बीएलएस ने कहा कि 14 मई को समाप्त सप्ताह में राज्य और संघ दोनों से बेरोजगारी लाभ लेने का दावा करने वाले लोगों की संख्या 2,113 बढ़कर 13.19 लाख हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल में रोजगार की संख्या 4,55,000 घटकर 1.14 करोड़ रह गई।
14 मार्च 2020 को समाप्त सप्ताह में बेरोजगारी के दावे 2,21,000 थे लेकिन उसके बाद कोविड काल के दौरान अगले ही सप्ताह इनकी संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़कर 29 लाख हो गई थी।