31.5 C
Jabalpur
September 24, 2023
सी टाइम्स
राष्ट्रीय हेल्थ एंड साइंस

महाराष्ट्र में कोरोना के 1782 नए मामले

मुंबई 10 Aug. (Rns): महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1,782 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 80,62,519 लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं इसके कारण सात और लोगों की मृत्यु होने के बाद मृतकों की संख्या 1,48,150 हो गयी है।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में इस दौरान 1,854 लोग वायरस से ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इसके बाद राज्य में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या 79,02,480 हो गई।

राज्य की रिकवरी दर 98.01 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है।वर्तमान में राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 11,889 मरीजों की उपचार चल रहा है।

वहीं, मराठवाड़ा क्षेत्र में इस संक्रमण के 81 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से उस्मानाबाद जिला में 24, औरंगाबाद (23), लातूर (21), जालना (6), बीड (3) और परभणी तथा नांदेड़ जिलों में क्रमशः 2-2 मामले शामिल हैं। हिंगोली जिला में कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आया है।

अन्य ख़बरें

नारी अभिनंदन कार्यक्रम में पीएम मोदी बोले, कुछ लोगों को वंदन शब्द से दिक्कत

Newsdesk

इन बीमारियों के मरीज भूल से भी न खाएं केला, वरना जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी

Newsdesk

नींबू का इस्तेमाल करने का यह है सही तरीका, इन खाने वाली चीजों के साथ कॉम्बिनेशन करने से बचें

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy